पश्चिम बंगाल में Corona के 6078 नए मामले, 13 मरीजों की मौत

सोमवार, 3 जनवरी 2022 (21:24 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 6,078 नए मामले आए जो एक दिन पहले आए मामलों की तुलना में 75 कम हैं और इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16,55,228 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 13 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 19,794 पर पहुंच गई है। राज्य में रविवार से लेकर अब तक विभिन्न अस्पतालों से 2,917 लोगों को छुट्टी दी गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,186 है।

बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के लिए 31,030 नमनूों की जांच की गई है जिससे कुल जांच किए गए नमूनों की संख्या 2,14,99,077 हो गई है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी