77 प्रतिशत को लगे दोनों डोज : कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में दिसंबर 2021 में सामने आए कुल 439 संक्रमितों में 77 प्रतिशत से लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर जिले में दिसंबर 2021 में सामने आए कुल 439 संक्रमित में 20 फीसदी यानी 88 (48 पुरुष और 40 महिला) संक्रमित ऐसे भी है जिन्हे कोरोना वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगा है। जबकि ढाई प्रतिशत यानी 11 संक्रमित (5 पुरुष और 6 महिला) ऐसे भी पाए गए जिन्हें संक्रमित होने के समय वैक्सीन एक डोज लगा हुआ था।
कुल 439 संक्रमितों में 21-40 आयु वर्ग की हिस्सेदारी 46 प्रतिशत से ज्यादा यानी 202 (119 पुरुष और 83 महिला) रही। आयु वर्ग के लिहाज से 41-60 वर्ष के 24.60 प्रतिशत यानी कुल 108 (63 पुरुष और 45 महिला) लोग संक्रमित हुए है। इसी तरह 61-80 आयु वर्ग के 57 नागरिक संक्रमित हुए है। 11-20 उम्र के 53 तथा शून्य से दस वर्ष उम्र के 19 संक्रमित बालक बालिकाएं संक्रमित हुए है।