सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किए गए विवरण के मुताबिक क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 981 नए मामले सामने आए और 43 व्यक्तियों की मौत हो गई। इसके बाद लातूर में 1217 नए मामले दर्ज किए गए और 35 व्यक्तियों की मौत हुई जबकि परभणी में 840 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 20 मरीज अपनी जान गंवा बैठे।
बीड़ में 1499 नए मामले सामने आए और 19 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार नांदेड़ में 490 नए मामले और 15 लोगों की मौत, जालना में 306 नए मामले और 13 मरीजों की मौत, उस्मानाबाद में 786 नए मामले और 11 लोगों की मौत तथा हिंगोली में 65 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 4 संक्रमितों की मौत हो गई। (वार्ता)