नोएडा में Coronavirus के 68 नए मामले, 120 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी

गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (16:58 IST)
नोएडा। उत्तरप्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में गुरुवार को कोविड-19 के 120 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए जबकि संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 4,466 हो गई है। जनपद में अबतक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
ALSO READ: दुनिया में कोरोनावायरस का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 1.5 करोड़ के पार
जिला निगरानी अधिकारी मनोज कश्यप ने बताया कि गुरुवार को कोविड-19 के 68 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 4,466 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं।
 
उन्होंने बताया कि ​जनपद में गुरुवार को 120 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जिसके साथ ही अब तक इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,516 हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि जिले में 910 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस घातक वायरस से अब तक यहां 40 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी