रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार यह जांच केंद्र लेह स्थित उच्च उन्नतांश अनुसंधान रक्षा संस्थान (डीआईएचएआर) में स्थापित किया गया है। बयान के अनुसार जांच केंद्र का उद्घाटन लद्दाख के उप राज्यपाल आर. के. माथुर ने बुधवार को किया। यहां प्रतिदिन 50 नमूनों की जांच की जा सकती है।