चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 693 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हजार 989 हो गई। नए मामलों में सर्वाधिक 165 मामले अलवर में सामने आए। इसी तरह जोधपुर 157, जयपुर में 122, उदयपुर 55, अजमेर 54, बीकानेर 47, सीकर 43, राजसमंद 14, डूंगरपुर 9, सवाईमाधपुर 7, अलवर 6, बूंदी एवं हनुमानगढ़ में 5-5 तथा चुरु में 4 नए मामले सामने आए।
नए मामलों के बाद जोधपुर में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 9202 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह जयपुर में इनकी संख्या बढ़कर 7457 हो गई। राज्य में जयपुर एवं बीकानेर में तीन-तीन तथा बांसवाड़ा एवं कोटा में दो-दो और कोरोना मरीजों की मृत्यु हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 886 पहुंच गई।
प्रदेश में कोरेाना की जांच के लिए अब तक 19 लाख 13 हजार 726 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें 18 लाख 50 हजार 43 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई। हालांकि प्रदेश में अब तक 46 हजार 652 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 45 हजार 482 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में अब 14 हजार 451 एक्टिव मामले हैं। राज्य में अब तक सामने आए कोरोना मामलों में 9014 मामले प्रवासियों के हैं। (भाषा)