इंदौर। लॉकडाउन 4.0 में तमाम पाबंदियों से घिरे और रेड जोन में शामिल इंदौर में नए कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। मंगलवार को 74 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इंदौर में कुल संक्रमितों की संख्या 2700 के पार चली गई है। शहर में 2 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 105 पर पहुंची।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया द्वारा देर रात जारी किए फाइनल मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि कुल 942 टेस्ट किए गए, जिसमें से 850 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 74 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। 74 नए मरीज मिलने के बाद शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2715 पर पहुंच गई है।