मराठवाड़ा में और बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 7468 नए मामले, 158 लोगों की मौत

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (10:00 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7565 नए मामले सामने आए और 157 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र किए गए विवरण के मुताबिक क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1207 नए मामले सामने आए और 34 व्यक्तियों की मौत हो गई।

ALSO READ: जर्मनी में भी भारतीय कोरोना स्ट्रेन पर चिंता
 
इसके बाद लातूर में 1668 नए मामले दर्ज किए गए और 28 व्यक्ति की मौत हुई जबकि नांदेड़ में 1372 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 25 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। उस्मानाबाद में 767 नए मामले सामने आए और 23 मरीजों की मौत हुई।



इसी प्रकार परभणी में 512 नए मामले और 21 लोगों की मौत, जालना में 796 नए मामले और 17 मरीजों की मौत, बीड़ में 1047 नए मामले और 5 लोगों की मौत तथा हिंगोली में 199 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 5 संक्रमितों की मौत हो गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी