81 साल के बुजुर्ग ने 12 दिन के इलाज के बाद कोरोना को दी मात
शनिवार, 9 मई 2020 (20:01 IST)
इंदौर। रेड जोन में शामिल इंदौर जिले में 81 साल के बुजुर्ग ने अस्पताल में 12 दिन चले इलाज के बाद शनिवार को कोविड-19 को मात दे दी। अधिकारियों के मुताबिक वे इस महामारी से उबरने वाले सूबे के सबसे उम्रदराज मरीज हैं।
अधिकारियों ने बताया कि 27 अप्रैल को आई जांच रिपोर्ट में 81 वर्षीय पुरुष कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें शहर के श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि इस उम्रदराज मरीज के साथ ही 84 अन्य लोगों को शनिवार शाम सैम्स से छुट्टी दी गई। ये सभी लोग इलाज के बाद लगातार 2 जांचों में कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त पाए गए हैं।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इंदौर देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल है। जिले में कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ते-बढ़ते 1,780 पर पहुंच गई है। इनमें से 87 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। (भाषा)