इंदौर। जिले में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 84 नए मामले सामने आए, इससे कुल संक्रमितों की संख्या 5260 हो गई है। कोरोनावायरस से अब 265 लोगों की मौत हो चुकी है। आज शहर में टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।
इस बीच कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने रविवार को टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है।प्रशासन के सख्त निर्देश हैं कि लॉकडाउन तोड़ने वालों को अस्थाई जेल भेजा जाएगा। हाल के दिनों में इस महामारी के मामलों की तादाद में उछाल से सतर्क प्रशासन ने सप्ताह के सातों दिन लोगों के पिकनिक स्थल जाने पर रोक लगा दी है।