अधिकारियों ने कहा कि मात्र 22 किलोग्राम वजन की महिला को पूरी तरह ठीक होने के बाद मंगलवार रात एसयूएम कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा उन्होंने 12 दिन तक चली जंग में कोविड-19 को हरा दिया। उनके ठीक होने से इस जानलेवा वायरस से लड़ रहे अन्य रोगियों की उम्मीद बंधी है, क्योंकि 60 साल के अधिक आयु के लोगों को कोरोना वायरस को लेकर संवेदनशील माना जाता है।
बुजुर्ग महिला 30 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाई गई थी और उसी दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। उन्हें इस बात का फायदा मिला कि उम्र संबंधी समस्याओं को छोड़कर उन्हें कोई और समस्या नहीं थी। ओडिशा में सभी 30 जिलों में विशेष रूप से कोविड-19 अस्पताल बनाए गए हैं जिनमें बिस्तरों की कुल संख्या करीब 6 हजार है। (भाषा)