रांचीवासियों को हेमंत सोरेन सरकार ने नई सौगात दी है। कांटाटोली, सिरम टोली और रातू रोड फ्लाईओवर के बाद रांचीवासियों को अब 2 और नए फ्लाईओवर की सौगात बहुत जल्दी मिलने वाली है। अब 2 प्रमुख फ्लाईओवर को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है।
साथ ही जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करने का भी निर्देश दिया है। अरगोड़ा चौक-कटहल मोड़-चापू टोली तक एलिवेटेड और करमटोली-मोरहाबादी-साइंस सिटी फ्लाईओवर निर्माण के लिए डीपीआर निर्माण की मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं की स्वीकृति दी और अधिकारियों को राज्य के अन्य शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए।