ये लोग कोरोना वायरस से प्रभावित इटली से पिछले महीने केरल लौटे थे। ये कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। राज्य के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिलाधीश और जिला चिकित्सा अधिकारी (डीएमओ) के नेतृत्व वाले करीब 16 दल उन स्थानों की पहचान करने के लिए जिले भर में गए जहां परिवार के लोग गए थे। दल ने उन लोगों का भी पता लगाया जिनके संपर्क में ये लोग आए थे।
पत्तनमथिट्टा में 862 लोगों को घरों में अलग रखा गया है, जबकि 34 लोग अलगाव वार्ड में भर्ती हैं। अधेड़ उम्र का एक दंपत्ति और उनका 24 साल का बेटा 29 फरवरी को कोचिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा था और उन्होंने हवाई अड्डा अधिकारियों को अपने यात्रा इतिहास के बारे में कथित तौर पर नहीं बताया था।