इंदौर। मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार को पूरी तरह शहर के लॉकडाउन के बावजूद 92 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 5352 पर पहुंच गई। शहर में 4 और मौतों के बाद मृतक संख्या 269 हो गई है। सोमवार को जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन की बैठक में आगे की रणनीति तय होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया रविवार को कुल 2725 सैंपल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 1 लाख 4 हजार 111 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। शहर के विभिन्न अस्पतालों से 36 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4017 हो चुकी है।