इंदौर में 95 नए Corona positive मिले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2500 के पार, 1400 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 18 मई 2020 (01:00 IST)
इंदौर। रेड जोन में शुमार इंदौर में 95 नए कोरोना मरीजों के मिलने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2500 के पार चला गया है। जिले में रविवार को सिर्फ 1 मरीज की मौत हुई, जिससे कुल मृतक संख्या 101 हो गई है। शहर में 1400 मरीजों की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह जानकारी देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई है।
 
इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि रविवार को कुल 1511 सैंपल टेस्ट किए गए जबकि आज कुल 338 सैंपल प्राप्त हुए। 95 नए कोरोना मरीजों के मिलने के बाद शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2565 हो गई है।
 
उन्होंने बताया कि रविवार को सिर्फ 1 मरीज की ही मौत हुई है जबकि किसी भी अस्पताल से किसी भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया है। वैसे अब तक शहर में कुल 1119 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं।
 
डॉ. जड़िया के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1345 है। रविवार को संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से 57 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद यहां से अब तक 2362 व्यक्तियों को उनके घर रवाना किया जा चुका है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी