Coronavirus In Nepal : नेपाल में कोरोना के 98 नए मामले, लोगों को किया सतर्क

गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (00:35 IST)
काठमांडू। नेपाल में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए ओमिक्रॉन स्वरूप से फैल रहे संक्रमण के 98 नए मामले सामने आए। देश में कोविड-19 के नए स्वरूप की मौजूदगी की पुष्टि होने के दो दिन बाद ये मामले सामने आए हैं।

नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को देश में कोरोना के नए स्वरूप से संक्रमण के 98 नए मामले सामने आने की पुष्टि की और लोगों से सतर्क रहने को कहा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, गत 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के 98 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 322 हो गई है और इस अवधि में 28 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी