Maharashtra में कोरोना का विस्फोट, मामलों में आया 200 प्रतिशत का उछाल, रिकॉर्ड 711 नए केस
मंगलवार, 4 अप्रैल 2023 (20:27 IST)
मुंबई। maharashtra coronavirus update : देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर जारी है। महाराष्ट्र और दिल्ली में मामलों में विस्फोटक बढ़ोतरी हो रही है। आज महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में 200 प्रतिशत का उछाल आया। 1 दिन में करीब 200 प्रतिशत का उछाल आया है।
1 दिन में रिकॉर्ड 711 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हुई है। कल राज्य में करीब 248 मामले सामने आए थे।
सतारा में कोरोना से 2 लोगों की मौत की खबर है, वहीं पुणे और रत्नागिरी में 1-1 व्यक्ति की जान वायरस से हुई है।