Corona का प्रकोप, आमिर खान ने चार मंजिला इमारत की चाबियां NHS को सौंपने को तैयार
गुरुवार, 26 मार्च 2020 (20:54 IST)
लंदन। पूर्व विश्व मुक्केबाजी चैंपियन आमिर खान ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए वैवाहिक कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अपने परिसर को ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) को सौंपने की पेशकश की है।
आमिर अपने गृहनगर बोल्टन में 60 हजार वर्गफुट में फैले इस विवाह स्थल की चाबियां एनएचएस को सौंपने के लिए तैयार हैं, क्योंकि अस्पतालों में बिस्तरों की कमी पड़ने को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
इस 33 वर्षीय पूर्व लाइट वेल्टरवेट चैंपियन ने अपने ट्विटर पेज पर कहा कि मैं समझता हूं कि संकट की इस घड़ी में लोगों को अस्पताल में बिस्तर मिलना कितना मुश्किल है।
मैं कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 60 हजार वर्गफुट में फैली अपनी चार मंजिला इमारत को एनएचके को सौंपने के लिए तैयार हूं। कृपया सुरक्षित रहें।