नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने शनिवार को ट्विटर के जरिए मोदी सरकार से कोरोना वैक्सीन की खरीद और वितरण पर खर्च को लेकर सवाल किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण में शायद पूनावाला को अपने सवाल का जवाब मिल गया। अदार पूनावाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की है।
प्रधानमंत्री ने मोदी ने शनिवार को अपने संबोधन में कहा था कि आज मैं वैश्विक समुदाय को एक और आश्वासन देना चाहता हूं। भारत की वैक्सीन प्रोडक्शन और वैक्सीन डिलीवरी क्षमता पूरी मानवता को इस संकट से बाहर निकालने के लिए काम आएगी। हम भारत में और अपने पड़ोस में फेज 3 क्लिनिकल ट्रायल की तरफ बढ़ रहे हैं। वैक्सीन की डिलीवरी के लिए कोल्ड चेन और स्टोरेज जैसी क्षमता बढ़ाने में भी भारत सभी की मदद करेगा।