डीजल की कीमतों को लेकर ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने शुक्रवार को अपनी बैठक बुलाई है और इसमें मालाभाड़े में 20 से 25 फीसदी बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव पास किया जाएगा। वेबदुनिया से बातचीत सीएल मुकाती कहते हैं कि पहले से ही लॉकडाउन के कारण ट्रांसपोर्ट कारोबार दम तोड़ रहा है वहीं अब डीजल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद अब खर्चा निकालना भी मुश्किल हो रहा है।
मालभाड़े में इजाफे का सीधा आम जनता की जेब पर पड़ेगा और पहले से कोरोना के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों के लिए ये एक बड़े झटके से कम नहीं होगा। डीजल के दाम बढ़ने का असर अब बाजार में रोजमर्रा की वस्तुएं पर भी दिखने लगा है। फल,सब्जी और अनाज के दाम अचानक से थोक और खुदरा बाजार में बढ़ गए है।