कोरोना वायरस के कारण आर्थिक गतिविधियां थम गई हैं। अत्यावश्यक सेवाएं ही चल रही हैं, ऐसे में खबरें हैं कि केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था के लिए बड़े पैकेज की घोषणा कर सकती है। खबरों के अनुसार वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, मंत्रालय के सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय के बीच लगातार लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। पिछले वित्त मंत्रालय और पीएमओ के बड़े अधिकारियों के बीच एक और फिस्कल पैकेज को लेकर कई बैठकें हुईं।