तमिलनाडु में एक और विधायक कोरोनावायरस से संक्रमित, 1,986 नए मामले सामने आए

रविवार, 14 जून 2020 (07:54 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण कोरोना वायरस संक्रमण के 1,986 नए मामले सामने आए, 30 लोगों की मौत। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के एक विधायक के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पार्टी के अनुसार वह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
 
पार्टी के एक अधिकारी ने बताया कि कांचीपुरम जिले की श्रीपेरम्बदूर सीट (सु) के विधायक के पलानी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि इस खतरनाक वायरस से डीएमए विधायक जे. अनबझगन का निधन हो गया था। यह देश में किसी जनप्रतिनिधि की मौत का पहला मामला था।
 
राज्य में अलग-अलग दिनों में हुई 30 लोगों की मौत को शनिवार को दर्ज किया गया। यह एक दिन में दर्ज की गई सर्वाधिक मृतक संख्या है।
 
शनिवार को सामने आए 1,986 नए मामलों में से 13 लोग विदेशों से लौटकर आए हैं। शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 1,362 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है।
 
नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 42,687 के आंकड़े पर पहुंच गए हैं जिनमें से 30,44 मामले राज्य की राजधानी चेन्नई में पाए गए हैं। राज्य में अब तक 23,409 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 18,878 मरीज उपचाराधीन हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी