AIIMS निदेशक की चेतावनी, ओमिक्रॉन से बिगड़ सकते हैं हालात, भारत में तीसरी लहर का अंदेशा

सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (08:47 IST)
नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसके मामलों में बड़ा उछाल भी आया है जिससे कोविड की तीसरी लहर का खतरा भी पैदा हो गया है। भारत में 150 से अधिक ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने चेताते हुए कहा है कि भारत में भी तीसरी लहर का अंदेशा है।

ALSO READ: Alert! देश में पैर पसार रहा है कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 145 हुई
 
इस बीच रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने ओमिक्रॉन को लेकर एक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट को देखते हुए भारत को मजबूत तैयारी रखनी चाहिए लेकिन हमें उम्मीद भी रखनी चाहिए कि ब्रिटेन की तरह यहां हालात खराब न हो।
 
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के मामलों में जबर्दस्त उछाल आया है।  यूके की स्वास्थ्य एजेंसी ने शनिवार को देश में कोरोनावायरस के नए आंकड़े जारी किए। 24 घंटे में देश में नए वैरिएंट के अतिरिक्त 10,059 मामले सामने आए।

ALSO READ: महाराष्‍ट्र में ओमिक्रॉन के 6 नए मामले, भारत में कोरोना के नए वैरिएंट से 150 से ज्यादा संक्रमित
 
भारत में ओमिक्रॉन के से अब तक 151 लोग इससे ग्रसित हो चुके हैं। कोविड के नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले एक बार फिर से महाराष्ट्र से सामने आए हैं। देश में 12 राज्यों से ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17) और कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (9), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी