AIIMS झज्जर को covid 19 के उपचार के लिए विशेष अस्पताल बनाया जाएगा

Webdunia
सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (09:23 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि एम्स, झज्जर कोविड-19 के उपचार के लिए विशेष अस्पताल के रूप में कार्य करेगा। इस अस्पताल में 300 बिस्तरों वाले पृथक वार्ड हैं जिससे मरीजों को उन्नत चिकित्सा सहायता मिलेगी।
ALSO READ: भारत के 130 करोड़ लोगों ने Corona के खिलाफ दुनिया को दिया एकजुटता का अनोखा संदेश
मंत्री ने हरियाणा के झज्जर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौरा कर कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए तैयारियों का जायजा लिया।
 
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उन्होंने कोविड-19 के रोगियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाले पृथक वार्ड के साथ डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के आवासीय क्वार्टर का भी दौरा किया। वर्धन ने कुछ कोविड-19 से संक्रमित रोगियों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की और उनकी कुशलक्षेम पूछा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख