उन्होंने कहा, एयर इंडिया कोविड-19 महामारी शुरू होने के काफी पहले से ही खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रही है। महामारी के त्रासद प्रभावों विशेषकर विमानन क्षेत्र पर पड़े असर ने कंपनी की माली हालत और खराब कर दी है। इसके बाद भी आपकी कंपनी ने परिचालन बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।
उन्होंने कहा, बचाव के सारे उपाय करने के साथ ही कंपनी आपकी सुरक्षा के लिए पीपीई मुहैया करा रही है। इसके साथ ही एयर इंडिया दुनिया की उन चुनिंदा कंपनियों में से है, जो हजमत सूट व सुरक्षा के अन्य उपकरण अपने कर्मचारियों को मुहैया करा रही है।