-रिपोर्ट एवं वीडियो : धर्मेन्द्र सांगले
Lockdown के चलते देशभर में एक सकारात्मक चीज जो नजर आई है वह है प्रदूषण में गिरावट। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की ही बात करें तो हवा के महीन कणों के साथ-साथ गैसीय प्रदूषकों में भी अभूतपूर्व कमी आई है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि लोगों में कोरोना से लड़ने की ताकत बढ़ी है।
मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इंदौर के प्रभारी डॉ. दिलीप वागेला ने बताया कि इंदौर शहर में लॉक डाउन के चलते वायु प्रदूषण का स्तर सुधर कर अच्छी श्रेणी में आ गया है। शहर में वायु प्रदूषण का मुख्य स्रोत वाहन हैं। चूंकि कर्फ्यू जैसी स्तिथि के कारण शहर में सारी गतिविधियां रुक गई हैं, जिनमें समस्त वाहन, रेल, हवाई जहाज, होटल, उद्योग आदि भी शामिल हैं। इससे हवा के महीन कणों के साथ-साथ गैसीय प्रदूषकों में भी अभूतपूर्व कमी आई है।