भारत में बीते 2 हफ्ते के दौरान इंफ्लूएंजा और कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के 1,134 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 हो गई है।
बंगा का नई दिल्ली का दौरा (23 और 24 मार्च) उनकी विश्व यात्रा का अंतिम पड़ाव है। उन्होंने अफ्रीका से अपनी यात्रा की शुरू की थी जिसके बाद वे यूरोप, लातिन अमेरिका होते हुए एशिया पहुंचे। अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा कि नियमित जांच के दौरान अजय बंगा कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं लेकिन उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं। स्थानीय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वे क्वारंटाइन में हैं।