पिछले दिनों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लगातार पॉजिटिव केस आ रहे है और अगर नवंबर माह में पिछले 15 दिनों के आंकड़ों को देखे तो पॉजिटिव केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। चिंता की बात यह है कि भोपाल और इंदौर कोरोना पॉजिटिव केस अलग-अलग स्थानों पर मिले है।
दूसरी ओर देश में एक ही दिन में ओमिक्रॉन के 18 नए केस मिले हैं। इनमें राजस्थान में सबसे ज्यादा 9 मरीज हैं। यहां एक परिवार के 4 सदस्य दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। उनके संपर्क में आए 5 और लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इसके अलावा महाराष्ट्र में 8 लोगों में नया वैरिएंट मिला है। दिल्ली में भी एक मरीज इससे संक्रमित मिला। अब देश के 5 राज्यों में इस वैरिएंट के 22 केस हो गए हैं।