खौफनाक! अंधविश्वास में मासूम बेटे के किए 7 टुकड़े, गांव में मचा हड़कंप
शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (19:50 IST)
अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने ही अपने 5 साल के मासूम बच्चे के कुल्हाड़ी से 7 टुकड़े कर दिए। पिता को इस बात का शक था कि उसके बेटे पर भूत-प्रेत का चक्कर है। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
खबरों के अनुसार, अलीराजपुर जिले के खड़खड़ी गांव में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने पांच साल के मासूम को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद हत्यारे बाप ने बेटे की लाश को उठाया और उसे पास में ही बने खेत में गाड़ दिया। घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। पिता को इस बात का शक था कि उसके बेटे पर भूत-प्रेत का चक्कर है। जिसके चलते उसके घर में परेशानियां रहती हैं।
पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है।