कोरोना का खौफ, उत्तराखंड में सभी सरकारी शिक्षण संस्थान बंद

निष्ठा पांडे
मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (22:53 IST)
देहरादून। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को काबू करने के लिए प्रदेश सरकार ने संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी है। राज्य सरकार के अग्रिम आदेशों तक राज्य के समस्त सरकारी शिक्षण संस्थान प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बोर्डिंग, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई व कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे। ऑनलाइन माध्यम से अध्ययन होगा।

ALSO READ: कानपुर : देश के बड़े व्यापारी नेता और 4 बार सांसद रहे श्यामबिहारी मिश्रा का कोरोना से निधन

 
शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले जरूरी और आवश्यक सेवा प्रदाता व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छोड़ते हुए अन्य सभी संस्थान प्रत्येक दिन दोपहर 2.00 बजे से बंद किए जाएंगे। रविवार को पूर्ण कर्फ्यू रहेगा। राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले बाहरी व्यक्तियों को उत्तराखंड स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख