अमेरिका में Amazon के गोदाम कर्मचारी की Corona से मौत

बुधवार, 6 मई 2020 (10:15 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका में न्यूयॉर्क स्थित अमेज़न के एक गोदाम में कार्यरत कर्मचारी की कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। गोदाम के कर्मचारियों ने कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों की मांग की थी।

ई-वाणिज्य कंपनी की प्रवक्ता लीज़ा लेवानडोस्की ने मंगलवार को ईमेल के जरिए भेजे बयान में कहा, हम न्यूयॉर्क के स्टेटन द्वीप पर हमारे एक गोदाम पर अपने एक सहयोगी की मौत से दुखी हैं।उन्होंने कहा, हमारी उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदनाएं हैं। हम उनके सभी सहकर्मियों का सहयोग कर रहे हैं।

दुनिया में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन का पालन कर रहे लोगों के लिए अमेज़न एक जीवन रेखा की तरह बन गया है। कंपनी ने कहा कि वह बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लगभग 1,75,000 नए कर्मियों को नौकरी पर रखने की प्रक्रिया में हैं।

मगर कंपनी को गोदाम के कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा है। उनका दावा है कि अमेज़न उन्हें सुरक्षित रखने में विफल रहा है। पिछले हफ्ते स्टेटन द्वीप स्थित कंपनी गोदाम के बाहर कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने प्रदर्शन किया था।

अमेज़न के उपाध्यक्ष टिम ब्रे ने सोमवार को कहा कि गोदाम में जिस तरह का सलूक किया जा रहा, उसके खिलाफ बोलने वाले 3 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के विरुद्ध उन्होंने इस्तीफा दे दिया। फ्रांस में भी अमेज़न का श्रमिक संघों से विवाद चल रहा है। उनका कहना है कि कंपनी ने कर्मचारियों को वायरस के खतरे बचाने के लिए कुछ खास नहीं किया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी