नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति लोगों को आगाह करने के लिए बनाए गए सरकारी ऐप आरोग्य सेतु को अब तक करीब 9 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप में जल्दी ही टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सक के परामर्श की सुविधा जोड़ी जाने वाली है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रमुख है कि समूह-6 ने एनजीओ और सीएसओ से अपील की है कि वे राज्यों और जिलों को हॉटस्पॉट की पहचान करने, स्वयंसेवकों को जमीन पर उतारें और जरूरतमंद लोगों की मदद करें। कांत ने यह भी बताया कि भारत के 112 पिछड़े जिले कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई की अगुवाई कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक इन 112 जिलों में लगभग 610 मामले हैं, जो 2 प्रतिशत के संक्रमण के राष्ट्रीय औसत से काफी कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार तक कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,389 और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 42,836 हो गई। (भाषा)