दिल्ली में कोरोना विस्फोट, करीब 1000 पुलिसकर्मी संक्रमित

सोमवार, 10 जनवरी 2022 (14:37 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच कोरोना ने दिल्ली में करीब 1000 पुलिसकुर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया है। PRO और अतिरिक्त कमिश्नर चिनमय बिसवाल समेत सभी संक्रमित पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
 

Around 1000 Delhi Police personnel, including Public Relations Officer and Additional Commissioner Chinmoy Biswal have tested positive for COVID19. All infected personnel are under quarantine: Delhi Police

— ANI (@ANI) January 10, 2022
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस में 80,000 से ज्यादा कर्मी हैं। हाल ही में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने पुलिस कर्मियों के बीच कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए SOP जारी की थी।
 
एसओपी के अनुसार, सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान चेहरे पर मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना और उचित तरीके से हाथों को धोना/सैनेटाइज करना चाहिए। जिन कर्मियों ने चिकित्सा वजहों से कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है वे टीकाकरण के लिए फिर से चिकित्सकों की राय ले सकते हैं।
 
दिल्ली में रविवार को कोविड 19 (Covid-19) के 22,751 नए मामले सामने आए हैं जबकि 17 लोगों की मौत हो गई। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट अब 23.53 फीसदी पहुंच गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी