किश्वर ने पोस्ट के शुरुआत में अपने और सुयश के रिश्ते के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, मैं इस इंसान को 11 साल से जानती हूं और इसमें कई बदलाव आए हैं। ये जिम्मेदार, मैच्योर बन गए हैं। 5 दिन पहले निरवैर की नैनी कोविड पॉजिटिव हो गईं। उसके बाद हमारी हाउसहेल्प भी इस वायरस की चपेट में आ गईं। वह क्वारंटीन हैं।
उन्होंने लिखा, उसके बाद सुयश के पार्टनर सिड जो हमारे साथ रहते हैं वह इंफेक्टिड हो गए और उसके बाद सबसे बुरा हुआ। निरवैर भी इस वायरस की चपेट में आ गया। अब हमारे साथ कोई नहीं है जो खाना बनाए या सफाई करे या निरवैर के साथ हेल्प करे जब वह दर्द में हो या रो रहा हो।