राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (10:34 IST)
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोविड-19 की जांच में गुरुवार को संक्रमित पाए गए। गहलोत ने कहा कि वह कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पृथक-वास में रहकर ही कार्य जारी रखेंगे।
 
गेहलोत ने ट्वीट कर लिखा, ‘कोविड-19 जांच करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुझे संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।‘
 

कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 29, 2021
उल्लेखनीय है कि गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 16,613 नए मामले आए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी