अमेरिका का मिशन वैक्सीन, भारत समेत कई देशों को देगा एस्ट्राजेनेका की 6 करोड़ खुराक

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (12:57 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी सर्जन जनरल डॉक्टर विवेक मूर्ति ने अमेरिका ने कोविड-19 प्रतिरोधी टीके एस्ट्राजेनेका की 6 करोड़ खुराकें दुनिया के दूसरे देशों के साथ साझा करने योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि इन टीकों को भारत, अर्जेन्टीना और अन्य अत्यधिक प्रभावित देशों के साथ साझा किया जाएगा।

पिछले महीने, व्हाइट हाउस ने टीके की लगभग 4 करोड़ खुराकें कनाडा और मेक्सिको के साथ साझा की थीं। दुनियाभर में एस्ट्राजेनेका टीके का इस्तेमाल किया जा रहा है, हालांकि अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने अभी इसे मंजूरी नहीं दी है।

ALSO READ: CoronaVirus India Update : 6 दिन से कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले, लगातार तीसरे दिन रिकवर हुए 2 लाख मरीज
मूर्ति ने ट्वीट किया, 'अमेरिका दुनिया के दूसरे देशों के साथ कोविड-19 टीका एस्ट्राजेनेका साझा करने की घोषणा करता है। छह करोड़ खुराकें उपलब्ध होने पर उन्हें साझा किया जाएगा।' कोविड प्रबंधन को लेकर व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार एंडी स्लेविट ने भी ऐसा ही ट्वीट किया है।
 

NEW: U.S. announces plan to share AstraZeneca #COVID19 vaccine doses with the world. 60 million doses to be shared as they become available.

Global pandemics require global cooperation.

— Dr. Vivek Murthy, U.S. Surgeon General (@Surgeon_General) April 26, 2021
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने स्पष्ट किया कि अमेरिका के पास अभी एस्ट्राजेनेका की खुराक नहीं है, आगामी कुछ सप्ताह में ये खुराकें उपलब्ध होंगी। 
 
साकी कहा, 'हम इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि एफडीए को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा की जरूरत क्यों पड़ी। हम एफडीए की मंजूरी मिलने के बाद लगभग एक करोड़ खुराकें तैयार होने की उम्मीद करते हैं। अगले कुछ सप्ताह में ऐसा हो सकता है। अभी नहीं।'
 
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पांच करोड़ खुराकें उत्पादन के विभिन्न चरणों में हैं। इनके मई और जून तक सभी चरण पूरे करने की उम्मीद है।

ALSO READ: कोरोना से जंग में भारत को मिला अमेरिका का साथ, 40 अमेरिकी कंपनियां मदद के लिए एकजुट
भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सदस्य तथा कोरोना वायरस संकट को लेकर सदन की उप प्रवर समिति के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने बयान जारी कर भारत, अर्जेन्टीना और अन्य अत्यधिक प्रभावित देशों के साथ इन टीकों को साझा करने की जरूरत पर जोर दिया, जहां कोविड-19 मामलों में भारी और घातक वृद्धि देखी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी