नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के बीच ब्लैक फंगस (Black fungus) भी एक चुनौती बन रहा है। अभी तक फेफड़े, आंख, नाक में ही मामले सामने आ रहे थे, लेकिन कोविड-19 से संक्रमित पाए गए दो रोगियों की छोटी आंत में म्यूकोरमाइकोसिस संक्रमण का मामला सामने आया है और चिकित्सकों ने इसे दुर्लभ मामला करार दिया है।
इसने बताया कि उसके पेट में दर्द को गैस के कारण या तनाव के कारण माना गया और एसिडिटी के लिए उसने खुद से दवा ली, जिससे उचित उपचार में 3 दिनों का विलंब हुआ। इसने बताया कि अंतत: सर गंगाराम अस्पताल के कोविड आपातकाल कक्ष में डॉ. उशाश्त धीर ने उसकी बीमारी का पता लगाया। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि सीटी स्कैन से पता चला कि उसकी छोटी आंत संक्रमित है। रोगी कोविड से भी पीड़ित था और जल्दबाजी में उसकी सर्जरी की गई।
एक अन्य मामले में 68 वर्षीय व्यक्ति को पेट दर्द महसूस हुआ। वह मधुमेह से पीड़ित थे और कोविड के इलाज में उन्हें स्टेरॉयड दिया गया था। बयान में बताया गया कि उनके क्लीनिकल परीक्षण में आंत में संक्रमण की बात सामने नहीं आई, लेकिन सीटी स्कैन में उनका मामला भी पहले मामले की तरह ही निकला जिसमें छोटी आंत संक्रमित थी।