Lucknow: आजम खान की हालत स्थिर, डॉक्टरों ने कही यह बड़ी बात

बुधवार, 12 मई 2021 (18:47 IST)
लखनऊ। कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए सपा सांसद आजम खान की हालत स्थिर है। अस्पताल के चिकित्सक ने इसकी जानकारी दी। मेदांता के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने यहां मेडिकल बुलेटिन में बताया कि आजम खान को कोविड-19 के गंभीर संक्रमण के कारण कोविड आईसीयू में रखा गया है, हालांकि मंगलवार के मुकाबले आज उन्हें कम ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है।

ALSO READ: वैक्सीन पर केंद्र और राज्य आमने-सामने : मनीष सिसोदिया बोले- कोवैक्सीन की सप्लाई बंद, 100 टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ा
कपूर ने कहा कि सपा सांसद का इलाज 'सीवियर इन्फेक्शन डिजीज प्रोटोकॉल' के तहत डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में किया जा रहा है और उनकी हालत अभी स्थिर है तथा वे पूरी तरह होश में हैं और उन्होंने खाना भी खाया। 
उन्होंने बताया कि आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम की स्थिति संतोषजनक है और उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

 
गौरतलब है कि रामपुर से सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को कोरोना संक्रमित होने के कारण 9 मई को सीतापुर जेल से मेदांता लखनऊ में भर्ती कराया गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी