बागपत से बड़ी खबर, आइसोलेशन वार्ड से भागा COVID-19 से संक्रमित जमाती....

अवनीश कुमार

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (11:55 IST)
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत के सीएचसी अस्पताल से कोरोना से संक्रमित मरीज के भागने से पुलिस और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। बागपत का पूरा पुलिस फोर्स अस्पताल से भागे कोरोना से संक्रमित मरीज की तलाश में जुट गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व तबलीगी जमात में शामिल हुए एक अधेड़ मरीज (58) की कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी। इसका पिछले 4 दिनों से खेकड़ा सीएचसी में आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था। सोमवार की देर रात करीब 12 बजे आइसोलेशन वार्ड की खिड़की को तोड़कर बेड की चादर लटकाकर उसके सहारे अस्पताल के बाहर आ गया और भाग निकला।

मरीज के अस्पताल से भागने की सूचना से पुलिस व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। फ़िलहाल पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मरीज दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात में शामिल हुआ था।

थाना प्रभारी ने बताया कि COVID-19 मरीज की तलाश हेतु संयुक्त टीम बनाकर आस-पास के सभी सम्भावित स्थानो पर सघन चैकिंग कराई जा रही है। सीमावर्ती जनपदो व बैरियरो पर प्रभावी चैकिंग जारी है। जल्द ही संक्रमित व्यक्ति को पकड़ लिया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी