वहीं प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब इंदौर और भोपाल में फिर से सख्ती करने जा रहे है। इसके साथ कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक आयोजनों को लेकर नए सिरे से गाइडलाइन बनाई जाएगी। मीडिया से बातचीत में सारंग ने साफ किया कि अभी नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाने जैसी कोई स्थिति नहीं है।#COVID19 एक बार फिर पैर पसार रहा है, इंदौर और भोपाल में लगातार पॉज़िटिव केस बढ़ रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 23, 2021
महाराष्ट्र में कोरोना ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। मैं समस्त प्रदेशवासियों से आग्रह करता हूँ कि आप सभी पूरी सावधानी रखें, मास्क लगाकर ही बाहर निकलें और आपस में दूरी बनाकर रखें।