BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी कोविड-19 से संक्रमित, दादा को मिली थी अस्पताल से छुट्टी

बुधवार, 5 जनवरी 2022 (17:07 IST)
कोलकाता: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के अस्पताल से छुट्टी होकर निकलने के बाद उनकी बेटी सना कोविड-19 से संक्रमित हो गई।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सना के अलावा परिवार के तीन अन्य सदस्य भी कोविड-19 से संक्रमित हुए है, जिसकी पुष्टि मंगलवार को जांच रिपोर्ट से हुई।डॉक्टर की सलाह पर सभी सदस्य घर में एकांतवास में हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष की पत्नी डोना गांगुली दूसरी बार जांच में संक्रमण से मुक्त पाई गई।

गांगुली दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और पांच दिन पहले ही कई जांचों के बाद और ओमिक्रॉन से संक्रमित ना पाए जाने के बाद उनकी अस्पताल से छुट्टी हुई थी।कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली थी छुट्टी

पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित पाए गए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

अस्पताल सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया था कि पांच दिनों के उपचार के बाद कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद गांगुली को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनकी हालत स्थिर थी। वह हालांकि चिकित्सकीय सलाह के अनुसार घर पर आइसोलेशन में रह रहे थे।

उल्लेखनीय है कि गांगुली को 27 दिसंबर की शाम को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दक्षिण कोलकाता के वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना के हल्के लक्षण होने के मद्देनजर अस्पताल में भर्ती होने के बाद गांगुली को पहले मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई थी।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी