मधुकर रेनबो अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि टीकों की आपूर्ति में देरी हो रही है। उन्होंने कहा, हमें अगले सप्ताह से टीकाकरण की शुरुआत की उम्मीद है। फोर्टिस हेल्थकेयर ने पूर्व में कहा था कि शनिवार से गुरुग्राम और मोहाली के अस्पतालों में स्पुतनिक वी टीके उपलब्ध होंगे लेकिन अब तक टीका देने की शुरुआत नहीं हो पाई है।
एक अधिकारी ने बताया, शनिवार को टीका देने की शुरुआत नहीं हो पाई। हमें लगता है कि सोमवार को इस बारे में तस्वीर कुछ स्पष्ट हो पाएगी।केंद्र ने स्पुतनिक वी टीके की एक खुराक के लिए अधिकतम 1145 रुपए कीमत तय की है।