भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती 45 साल के कोरोना मरीज ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग

मंगलवार, 4 मई 2021 (17:05 IST)
भोपाल। चिरायु अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल की 5वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक कौशल्या नगर निवासी देवेंद्र मालवीय (45) को कोरोना संक्रमित होने के कारण चिरायु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। 
ALSO READ: MP में 18 प्लस वालों का प्राइवेट नहीं सिर्फ नॉन कोविड सरकारी सेंटरों पर ही होगा वैक्सीनेशन,ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
खबरों के अनुसार देवेन्द्र कूदने से पहले अस्पताल से बाहर जाने का रास्ता पूछ रहा था। देवेन्द्र को 29 अप्रैल को किया गया कोरोना पॉजिटिव होने पर भर्ती किया गया था।
 
पुलिस के मुताबिक देवेंद्र के साले की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। संभवत: उसके बाद में वह काफी तनाव में आ गया था। देवेन्द्र की पत्नी भी कोरोना से संक्रमित है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी