सर्वे के दौरान जो मरीज सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी के पाए जाते हैं, उनकी जांच, चिकित्सा परामर्श दिए जाने के साथ ही तुरंत मेडिकल किट देकर उनका इलाज प्रारंभ कराया जाए। चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किल कोरोना अभियान संबंधी बैठक ले रहे थे।
उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के संचालन के लिए हर गांव, मोहल्ले में टीम गठित की जाए, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों आदि को जोड़ा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के अंतर्गत प्रत्येक मरीज को मेडिकल किट अनिवार्य रूप से दी जाए। दवाओं की कमी नहीं आए, यह सुनिश्चित किया जाए।