खबरों के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर पहले ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि सीबीएसई और आईसीएसई की तर्ज पर उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त हो सकती हैं। 10वीं की परीक्षाओं को रद्द करने के कयास काफी पहले से लगाए जा रहे थे, लेकिन इस पर आखिरी फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करना था। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया।
कक्षा 10वीं के बच्चों की कक्षा 11 में प्रोन्नति के विस्तृत दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद को बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड विश्व का सबसे बड़ा एजुकेशन बोर्ड है। इस साल ही यूपी बोर्ड 10वीं में 29,94,312 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।