पटना। बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 6 और मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 728 पहुंच गई। प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 1,42,156 हो गए हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,40,931 नमूनों की जांच की गई।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से भोजपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, शेखपुरा एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रदेश में इस रोग से अब तक 728 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
बिहार में अब तक कुल 35,71,055 मरीजों की जांच हुई जिनमें से अब तक कुल 124976 मरीज ठीक हुए हैं।बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के 16,451 मरीजों का इलाज चल रहा है और कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 87.91 प्रतिशत है।(भाषा)