बिहार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, सब्जी खरीदने टूट पड़े लोग

शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (13:02 IST)
नई दिल्ली। लाख समझाने के बाद भी लोग वैश्विक महामारी कोरोना (Corona Virus) की गंभीरता को समझने को तैयार नहीं हैं। इसके लिए वे अपनी जान भी दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही नजारा बिहार के पटना में देखने को मिला, जहां लोगों ने खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं। 
 
दरअसल, एएनआई ने एक वीडियो अपलोड किया जो कि पटना के दीघा इलाके का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक बहुत बड़ा जनसमूह दिखाई दे रहा है। एक सब्जी मार्केट में जुटे इन लोगों को न तो कोरोना वायरस की चिंता है, न ही सोशल डिस्टेंसिंग की फिक्र है।
 

#WATCH Norms of social distancing go for a toss at a makeshift vegetable market in Digha area of Patna in Bihar. 60 #COVID19 cases & one death have been reported in the state, according to Union Ministry of Health & Family Welfare. pic.twitter.com/pjEP7gMSTo

— ANI (@ANI) April 11, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 60 मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। चित्र सौजन्य : ट्विटर/एएनआई

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी