भाजपा विधायक बोले- मुस्लिम विक्रेताओं से लोग सब्जी ना खरीदें, वीडियो वायरल

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (15:10 IST)
गोरखपुर। गोरखपुर के देवरिया जिले की बरहज सीट से भाजपा विधायक सुरेश तिवारी ने एक विवादास्पद बयान दिया है कि लोग मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी ना खरीदें। विधायक का एक वीडियो मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वह लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वे मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी ना खरीदें।

तिवारी वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, एक चीज ध्यान में रखियेगा मैं बोल रहा हूं ओपेनली। कोई भी मियां के हाथों सब्जी नहीं लेगा।

तिवारी ने इस संबंध में पूछे जाने पर फोन पर कहा, ’17 या 18 अप्रैल को मैं जनता में मास्क और सैनिटाइजर वितरित कर रहा था। जब मैं नगर पालिका की बाउंड्री के निकट पहुंचा तो करीब 17 से 18 लोग मेरे पास आए और शिकायत करने लगे कि तबलीगी जमात के लोगों ने अफरातफरी मचा दी है और कोरोना वायरस फैला रहे हैं और वे अपने थूक से सब्जियों को भी दूषित कर रहे हैं।'

तिवारी ने कहा, 'मैंने लोगों से कहा कि उनसे (मुस्लिम सब्जी विक्रेताओं से) लड़ाई ना करें या कानून अपने हाथ में ना लें लेकिन उनसे खरीददारी बंद कर दें। मुझे बताइये कि मैंने क्या गलत कह दिया।'

उन्होंने कहा, ’बरहज में कई मुस्लिम सब्जी विक्रेता हैं और मैंने जनता को केवल यही सलाह दी कि घातक वायरस से बचने के लिए उनसे सब्जी ना खरीदें।‘

तिवारी के बयान पर प्रतिक्रिया पूछने पर लखनऊ में भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि पार्टी उन हालात को देखेगी, जिनके तहत विधायक ने इस तरह का बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय सबकी जिम्मेदारी है कि ऐसे कार्य करें जिससे एकजुटता को प्रोत्साहन मिलता हो। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी