सीएम योगी के कोरोना प्रबंधन से खुश हुए बीएल संतोष, जानिए क्या बोले...

बुधवार, 2 जून 2021 (11:26 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना प्रबंधन से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए योगी की जमकर तारीफ की। 
 
बीएल संतोष ने सोमवार को उत्तरप्रदेश में पार्टी के सभी प्रदेश महामंत्री, सभी छह क्षेत्रीय अध्यक्ष और सरकार के मंत्रियों के साथ कोरोना प्रबंधन ओर सेवा कार्य पर बात की थी।
 
मंगलवार रात बीएल संतोष ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना प्रबंधन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कुछ ही सप्ताह में उत्तर प्रदेश में संक्रमण की दर में 93% कमी आई है। उत्तर प्रदेश 20 करोड़ से अधिक की आबादी वाला प्रदेश है।
 

In five weeks, @myogiadityanath's Uttar Pradesh reduced the new daily case count by 93% ... Remember it’s a state with 20+ Cr population . When municipality CMs could not manage a city of 1.5Cr population , Yogiji managed quite effectively .

— B L Santhosh (@blsanthosh) June 1, 2021
उन्होंने कहा कि डेढ़ करोड़ की एक नगर निकाय की आबादी के बराबर के प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं, योगी ने बहुत प्रभावशाली तरीके से नियंत्रित किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी