Corona India Update : 24 घंटों में कोरोना के 1,32,788 नए मामले, 3207 की मौत
बुधवार, 2 जून 2021 (07:29 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,32,788 नए मामने सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,83,07,832 हो गई। वहीं, 3,207 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,35,102 हो गई।
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है और अभी 17,93,645 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बड़ी वृद्धि देखी गए और इन मामलों की संख्या 19,760 पर पहुंच गई, जबकि इस दौरान 24,117 मरीज स्वस्थ हुए।
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 14,123 नए मामले आए, जो 10 मार्च के बाद से सबसे कम है और 477 संक्रमित लोगों की मौत हुई हैं। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 57,61,015 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 96,198 हो गई।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,303 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17 लाख के आंकड़े को पार कर गए। राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले 17,04,388 हैं।
पश्चिम बंगाल में 40 दिनों के बाद कोविड-19 के नए मामले 10,000 से कम आए। राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 9,424 नए मामले आए। राज्य में 21 अप्रैल से हर दिन 10,000 से अधिक मामले आ रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में, 137 और मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,678 हो गई।
कोविड के कारण 9346 बच्चे बेसहारा : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि 29 मई तक राज्यों की ओर से प्रदान किए गए डेटा के मुताबिक 9346 ऐसे बच्चें है जो कोरोना महामारी के कारण बेसहारा और अनाथ हो गए हैं या फिर अपने माता-पिता में से किसी एक को खो दिया है।
21.83 करोड़ का टीकाकरण : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश भर में अब तक कोरोना वायरस रोधी टीके की 21.83 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 9,50,401 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि मंगलवार को 15,467 लोगों को कोविड टीके की दूसरी खुराक दी गई।